विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों का बना नया रिकॉर्ड, 50 हजार के पास पहुंचा आंकड़ा

Delhi Coronavirus Update: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2877 नए मामले सामने आए जो एक दिन का रिकॉर्ड है.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों का बना नया रिकॉर्ड, 50 हजार के पास पहुंचा आंकड़ा
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंचा.
नई दिल्ली:

Delhi corona Update: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से 3 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 12 हजार 200 से ज्यादा लोगों की अब तक जान जा चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2877 नए मामले सामने आए जो एक दिन का रिकॉर्ड है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49,979 पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 3884 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा बढ़कर 21,341 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 65 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1969 पहुंच गया है.

उधर, दिल्ली में कोरोनावायरस टेस्टिंग के दाम घटा दिए गए हैं. यहां कोरोना टेस्टिंग कराने के लिए लोगों को अब पहले से आधे पैसे खर्च करने होंगे. दिल्ली सरकार में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि अब दिल्ली में कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत 2400 रुपए कर दी गई है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली सरकार ने कोविड RT-PCR टेस्ट की कीमत कुल चार्ज मिलाकर 2400 रुपए करने का फैसला किया है.'

वहीं, देश में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह से थमता नहीं दिख रहा. रोज सामने आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या पिछले दिन से ज्यादा ही हो रही है. 18 जून यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 334 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय मुताबिक, इतने केस सामने आने के बाद देश में अब तक के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,66,946 हो चुकी है. देश में अब तक कोरोनावायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 12,237 हो गई है.

इधर रिकवर होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. अब तक इस वायरस की चपेट में आए 1,94,325 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 53.95% चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 1,65,412 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. सैंपल टेस्टिंग का पॉजिटिविटी रेट 7.78 प्रतिशत रहा है. अब तक देश में 62,49,668 सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. बता दें कि बुधवार को कोरोना के 10,974 नए मामले सामने आए थे. 

VIDEO: दिल्ली में कोरोना टेस्ट के रेट में कटौती, अब देने होंगे 2400 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com