विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2021

दिल्ली में कोरोनावायरस के 56 नए केस, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को हराकर 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,14,934 पर पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोनावायरस के 56 नए केस, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं
Delhi Covid-19 News: बीते 24 घंटे में सामने आए 56 नए मामले. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली में आज बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटों में 56 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 0.1 फीसदी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की बात करें तो आज आए आंकड़े के बाद यह 361 पर पहुंच गया है.

होम आइसोलेशन में 155 कोरोना संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी है. वहीं कोरोना से रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

24 घंटे में सामने आए 56 नए मामले के बाद दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 14,40,388 पर पहुंच गया है. वहीं, कोरोना ने अब तक दिल्ली में 25,093 मरीजों की जान ली है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण को हराकर 66 मरीज स्वस्थ हुए हैं. कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए लोगों का कुल आंकड़ा 14,14,934 पर पहुंच गया है.

वहीं, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 58,483 (RTPCR टेस्ट 45,772 एंटीजन 12,711) लोगों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया है. जिसके बाद दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,00,03,718 पर पहुंच गया है. राज्य में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 117 है और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com