विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 44 नए COVID-19 केस, पांच की मौत

सक्रिय मरीज़ों की संख्या 569 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 183 मरीज हैं.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 44 नए COVID-19 केस, पांच की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44 नए मामले दर्ज हुए हैं. इसी के साथ संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 25,035 पहुंच गई. अभी सक्रिय मरीज़ों की संख्या 569 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 183 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.04 फीसदी और रिकवरी दर लगातार पांचवे दिन 98.21 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 44 केस, कुल आंकड़ा 14,35,609
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 37 मरीज, कुल आंकड़ा 14,10,005
- 24 घंटे में हुए 63,019 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,29,19,132 (RTPCR टेस्ट 44,368 एंटीजन 18,651)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 406
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

कोविड का प्रकोप, अब ADB ने भी घटाया भारत के आर्थिक वृद्धि का अनुमान, 11 से 10% किया

पूरे देश की बात करें तो पिछले 125 दिन में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 30,093 नए मामले दर्ज हुई हैं. इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़कर 3,11,74,322 हो गए. 374 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,14,482 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 4,06,130 हो गई है, जो पिछले 117 दिन में सबसे कम है. आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 44,73,41,133 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,92,336 नमूनों की जांच सोमवार को की गई.

वैक्सीनेट इंडिया: कितना असरदार है कोरोना का टीका? जानें एक्सपर्ट की राय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com