केजरीवाल के 'ठुल्ला' कमेंट का विरोध, दिल्ली पुलिस ने सख़्त ट्वीट से दिया जवाब

केजरीवाल के 'ठुल्ला' कमेंट का विरोध,  दिल्ली पुलिस ने सख़्त ट्वीट से दिया जवाब

खुश्बू और उसकी मां के साथ दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली पुलिस के सिपाहियों के लिए 'ठुल्ला' शब्द के इस्तेमाल ने दिल्ली पुलिस को काफी नाराज़ कर दिया है और दोनों के बीच के संबंधों में और दरार पैदा हो गई है।

दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मधुर वर्मा ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल के 'ठुल्ला' शब्द के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया है। ये ट्वीट दिल्ली के कमला नगर इलाके में रहने वाली चार साल की बच्ची खुशबु की है जो अपने मां-बाप से बिछड़ गई थी और दिल्ली पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद उसे उसके माता-पिता से मिलवाया था।

इस तस्वीर के साथ दिल्ली नॉर्थ के डीसीपी मधुर वर्मा ने कैप्शन में लिखा है, 'One of our so called 'Thu**a' who rescued 4 yr old Khushbu from Kamla Nagar & reunited with her mother!' यानि दिल्ली पुलिस का एक कथित  'ठुल्ला' जिसने चार साल की खोयी हुई बच्ची को उसके माता -पिता से मिलवाया था।

मधुर वर्मा के इस ट्वीट को लगभग डेढ़ हज़ार लोगों ने री-ट्वीट किया है और करीब 750 लोगों ने इसे फेवरिट किया है।

मानसिक आघात
इस बीच दिल्ली पुलिस के दो कॉन्सटेबल ने मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की इस आपत्तिजनक टिप्पणी के ख़िलाफ़ दिल्ली के लाजपत नगर और गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।  

शिकायतकर्ता कॉन्सटेबल कपूर सिंह छिकारा ने एनडीटीवी को बताया, ' एक पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि दिल्ली का नागरिक होने के नाते भी हम इस टिप्पणी से काफी आहत हैं।'

कॉन्सटेबल छिकारा कहते हैं,  'मैंने 1987 में कनॉट प्लेस में एक बिल्डिंग में आग लगने के दौरान कई लोगों की जान बचाई थी और मैंने प्रधानमंत्री समेत कई बड़े नेताओं की सिक्योरिटी टीम में काम किया है।  दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को 67 सीट दिया है, इसलिए उन्हें विकास पर ज्य़ादा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने मुख्य़मंत्री के तौर पर ग़लत उदाहरण पेश किया है।'

मुख़्यमंत्री-कमिश्नर मुलाक़ात
इस बीच कड़वाहट के इस माहौल में ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर और मुख़्यमंत्री केजरीवाल के बीच आज दोपहर मुलाक़ात होने वाली है। बस्सी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'ये निजी टिप्पणी है। ये एक अपमानजनक शब्द है लेकिन संज्ञान न लिया जा सकने वाला अपराध है। पुलिस वॉरन्ट या कोर्ट के आदेश के बग़ैर कोई कदम नहीं उठा सकती है। इसलिए इस मामले में कोई एफआईआर नहीं है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

केजरीवाल के ख़िलाफ़ शिकायत करने वाले दूसरे पुलिसकर्मी कॉन्सटेबल हरविंदर के अनुसार,  'केजरीवाल के इस बयान के कारण मुझे मानसिक आघात पहुंचा है और मैं सारी रात सो नहीं सका। हरविंदर ने ये भी बताया कि इस बयान के बाद उन्होंने केजरीवाल के दफ़्तर, घर और दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर में फोन कर अपना विरोध जताने की कोशिश भी की है।'