विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

आप विधायक जरनैल मामले में दिल्‍ली पुलिस ने जताया अफसोस : सूत्र

आप विधायक जरनैल मामले में दिल्‍ली पुलिस ने जताया अफसोस : सूत्र
नई दिल्‍ली: आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के मामले में दिल्ली पुलिस ने अफसोस जाहिर किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दिल्‍ली विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के समक्ष कहा कि दिल्ली पुलिस लोकतांत्रिक ढांचे और विधायकों के प्रति सम्मान रखती है। वह विधानसभा और विधायक के प्रति किसी तरह का असम्मान नहीं रखती। अगर ऐसी भावना गई है कि विधायक या प्रिविलेज कमेटी के सम्मान को चोट पहुंची है, तो उसके लिए अफसोस जाहिर किया जाता है। लिहाजा, अनुरोध किया जाता है कि वर्तमान प्रक्रिया और नोटिस को वापस लिया जाए।

दरअसल, जरनैल सिंह तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। जरनैल पर एमसीडी अधिकारियों से उस वक़्त मारपीट का आरोप लगा जब एमसीडी अधिकारी उनकी विधानसभा में अवैध निर्माण गिराने के लिए गए थे।

हाईकोर्ट ने जरनैल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, लेकिन जरनैल सिंह ने दिल्‍ली विधानसभा में इस पर आपत्ति जताई थी कि पुलिस कमिश्नर ने उनको फरार कहा। इसके बाद मामला विधानसभा की विशेषाधिकार समिति को गया और समिति ने दिल्ली पुलिस और पुलिस कमिश्नर को नोटिस जारी किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com