दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन की रोशनी में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी पर दो महिलाओं ने रॉड और पत्थर से हमला बोल दिया। अधिकारी को काफी चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
सूचना के अनुसार दिल्ली पुलिस के सहायक कमिश्नर अमित सिंह दक्षिणी दिल्ली के लोधी रोड क्रिमेटोरियम के करीब 4.30 बजे पुलिस हेडक्वार्टर जा रहे थे तभी अचानक एक बाइक से उनकी कार की मामूली टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित सिंह वर्दी में नहीं थे।
टक्कर के बाद दोनों में बहस हो गई। बताया गया है कि बाइक सवार की मां पीछे से कार में आ रही थी और जैसे ही उसने इस बहस को देखा उसने हेलमेट उठाकर अमित सिंह पर हमला कर दिया। इसके तुरंत बाद महिला की मित्र ने पत्थर से अधिकारी पर हमला कर दिया और मारपीट की। कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और तीनों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने घायल अधिकारी को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है।
पुलिस का कहना है कि वह इस मामले को रोडरेज की तरह देख रही है। पुलिस इस मामले को पुलिस पर हमले के रूप में नहीं देख रही है। हाल ही में पुलिस वालों पर हमले की घटनाएं बढ़ी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं