विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2015

दिल्ली पुलिस पेशेवर अपराधियों का गिरोह बनती जा रही : AAP

दिल्ली पुलिस पेशेवर अपराधियों का गिरोह बनती जा रही : AAP
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: हाई कोर्ट द्वारा 35 वर्षीय शाहनवाज चौधरी की हिरासत में कथित मौत को लेकर फटकार के बाद दिल्ली पुलिस पर हमला तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने आयुक्त बीएस बस्सी को हटाने की मांग की।

दिल्ली पुलिस की आलोचना करते हुए 'आप' प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि दिल्ली पुलिस पेशेवर अपराधियों का गिरोह बनती जा रही है। 'आप' की दिल्ली इकाई के सचिव सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस जिस तरह गवाहों को प्रताड़ित कर रही है और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही, दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इसे नोटिस किया है। अदालत ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया और आदेश दिया कि अगली तारीख तक एसआईटी पूरी रिपोर्ट दाखिल करे।’ 'आप' के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा, ‘अगर पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में हुई घटना का हम संज्ञान लें तो लगता है कि दिल्ली पुलिस पेशेवर अपराधियों का गिरोह बनती जा रही है।’

नंदनगरी इलाके में सड़क किनारे एक दंपति और पुलिस के बीच हस्तक्षेप करने की कोशिश के बाद रहस्यमयी परिस्थितियों में चौधरी की सात सितंबर को मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आप, दिल्ली पुलिस, दीपक वाजपेयी, आरोप, शाहनवाज चौधरी, AAP, Delhi Police, Shahnawaz Chaudhary, Deepak Vajpai