बेंगलुरु धमाके के बाद अब दिल्ली के लिए भी चुनौतियां कम नहीं रहीं। नए साल का जश्न और 26 जनवरी की तैयारी... वह भी तब, जब अमेरिकी राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि आने वाले हों। ऐसे में राजधानी दिल्ली को मजबूत और महफूज किले में तब्दील करने की तैयारी जारी है।
पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी कहते हैं, 'हमने स्पेशल सेल और लोकल थानों की पुलिस को चौकसी बरतने के खास निर्देश दिए हैं। हम दिल्ली के लोगों को बताने चाहते हैं कि वह सुरक्षा को लेकर चिंता न करें... अगर लोगों को किसी संदिग्ध सामान या आतंक से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो हमारी विशेष हेल्पलाइन 1091 पर सूचित करें।
पुलिस सूत्रों की मानें तो आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन की लगभग कमर टूट चुकी है, यहां तक इसके बम बनाने वाले एक्सपर्ट भी पकड़े जा चुके हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा मध्य प्रदेश की जेल से भागे सिमी के उन पांच आतंकियों से है।
राजधानी दिल्ली में जिन जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे भीड़भाड़ वाले बाजार शामिल हैं। साकेत और बसंत कुंज सरीखे राजधानी के बड़े मॉल, तमाम बड़े होटल, दिल्ली के कुछ प्रमुख स्कूल, प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर, ऐतिहासिक इमारतें और एयरपोर्ट, बस अड्डा और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दी गई है।
पुलिस कमिश्नर का आदेश है कि इलाके के एसएचओ से लेकर बड़े अधिकारी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक विशेष पेट्रोलिंग करें क्योंकि खुफिया एजेंसियों से लगातार आतंकी हमले के इनपुट मिल रहे हैं।
इस बीच खबर यह भी है बराक ओबामा की आगामी यात्रा के मद्देनजर अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने अभी से दिल्ली में अपना डेरा डाल लिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं