विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2020

दिल्ली NCR वायु प्रदूषण: जल्द शुरू होगा स्मॉग टॉवर परियोजना का काम, सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज दिल्ली और NCR के वायु प्रदूषण (Delhi NCR Air Pollution) मामले पर सुनवाई हुई.

दिल्ली NCR वायु प्रदूषण: जल्द शुरू होगा स्मॉग टॉवर परियोजना का काम, सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में आज दिल्ली और NCR के वायु प्रदूषण (Delhi NCR Air Pollution) मामले पर सुनवाई हुई. जहां कोर्ट को बताया गया कि स्मॉग टॉवर परियोजना (Smog Tawar Scheme) का काम जल्द रही शुरू हो जाएगा और 10 महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा. सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया है कि आईआईटी बॉम्बे स्मॉग टॉवर परियोजना की देखरेख करेगा. NBCC इसका निर्माण करेगा और TATA स्थापना को देखेगा.  इसमें 10 महीने लगेंगे और अब फाउंडेशन का काम शुरू हो जाएगा. इससे पहले शीर्ष अदालत ने संकेत दिया था कि अगर वे स्मॉग टॉवर परियोजना से बाहर निकलते हैं तो अदालत आईआईटी बॉम्बे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करेगी. मामले की सुनवाई अगले सोमवार को होगी. केंद्र इस मामले में कोर्ट को पूरी समय सीमा की जानकारी देगा. 

दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण: सुप्रीम कोर्ट ने स्मॉग टावर न लगने पर फिर जताई नाराजगी

बता दें कि पिछली सुनवाई ने सुप्रीम कोर्ट ने स्माग टावर ना लगने पर नाराजगी जताई थी. कोर्ट ने कहा कि आदेश के बावजूद अभी तक टावर क्यों नहीं लगे हैं.  नाराज जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा था कि हम इसकी अनुमति नहीं देंगे. आपको हमारे सभी प्रश्नों का उत्तर देना होगा. हम इस ढिलाई को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमारे पास बहुत सारे सवाल हैं. उस सभी का जवाब एक हलफनामे से देना होगा. जब हमने इसे 3 महीने के भीतर पूरा करने को कहा तो फिर इसका अनुपालन क्यों नहीं किया गया?

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में, स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राहत की लगाई गुहार

केंद्र की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली स्मॉग टावर मामले पर  IIT बॉम्बे और CPCB के बीच MOU तैयार हो गया है.  इसको डिजिटली साइन किया जाएगा

Video: पर्यावरण को बचाने के दूसरे रास्ते भी खोजने होंगे : प्रोफेसर नवरोज दुबाश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com