विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2021

दिल्ली : नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज

महिला का आरोप- मकान दिलाने में मदद का वादा करते हुए संपादक ने अपने घर में बुलाया और उसके साथ छेड़खानी की

दिल्ली : नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में एक महिला की शिकायत पर नेशनल बुक ट्रस्ट (National Book Trust) के संपादक रुबीन डी'क्रूज़ के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद इस साल दो फरवरी को आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत वसंत कुंज नार्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया.

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे वसंत कुंज इलाके में अपने घर बुलाया, वहीं उसका ऑफिस भी है. पीड़ित अपने एक दोस्त के जरिए रुबीन से मिली थी. वह दिल्ली में किराए के मकान की तलाश में थी. उसे मकान दिलाने में मदद का वादा करते हुए डी'क्रूज़ ने कथित तौर पर उसे अपने घर में बुलाया  जहां उसके साथ छेड़खानी की.

यह घटना बीते साल 10 अक्टूबर की है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में डी'क्रूज से पूछताछ की गई है. उन्होंने पीड़िता का बयान भी दर्ज किया है. जल्द ही मामले की चार्जशीट कोर्ट में दायर की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com