New Delhi:
शुक्रवार से दिल्ली मेट्रो का और विस्तार हो रहा है। डीएमआरसी ने सरिता विहार−बदरपुर रूट को आम जनता के लिए हरी झंडी दे दी है। पांच किलोमीटर के इस रूट में मोहन स्टेट. तुगलकाबाद और बदरपुर स्टेशन हैं। इससे पहले मेट्रो केंद्रीय सचिवालय से सरिता विहार तक जाती थी, लेकिन अब इन तीन नए स्टेशनों के शुरू होने से लाखों लोगों को फायदा होगा। अब केंद्रीय सचिवाल−बदरपुर रूट में कुल 16 स्टेशन हो गए हैं और इसकी लंबाई 21.16 किलोमीटर की गई है, जबकि दिल्ली मेट्रो में स्टेशनों की संख्या बढ़कर 135 हो गई और इसकी लंबाई करीब 161 किलोमीटर की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली मेट्रो, सरिता विहार, बदरपुर मेट्रो