विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

Delhi MCD Merger : 'हमसे बिना पूछे एमसीडी को बांटा गया और अब विलय किया जा रहा', RWA ने एलजी को लिखा पत्र

दिल्ली में वर्तमान में पांच स्थानीय निकाय हैं- उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड तथा नयी दिल्ली नगर परिषद. दिल्ली का अधिकांश क्षेत्र उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आता है.

Delhi MCD Merger : 'हमसे बिना पूछे एमसीडी को बांटा गया और अब विलय किया जा रहा', RWA ने एलजी को लिखा पत्र
दिल्ली का अधिकांश क्षेत्र उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आता है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्‍ली नगर निगम (संशोधन) बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, इसमें तीनों एमसीडी के विलय का प्रस्‍ताव है. इसके तहत तीनों निगमों को एक कर दिया जाएगा. लेकिन इसको लेकर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने कुछ सवाल खड़े किये हैं. आरडब्ल्यूए ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा है कि पहले तो तीनों निगमों को हमसे बिना पूछे बांटा गया और अब फिर से तीनों निगमों का विलय किया जा रहा है. इसके साथ ही आरडब्ल्यूए ने एलजी को पत्र लिखकर निकाय विभागों के प्रदर्शन के ऑडिट और एकीकरण प्रक्रिया में नागरिक समाज की भागीदारी और बढ़ाने की मांग की है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को सोमवार को लिखे पत्र में ‘यूनाइटेड रेजिडेंट जॉइंट एक्शन ऑफ दिल्ली' (यूआरजेए) ने तीनों नगर निगम के एकीकरण की घोषणा का स्वागत किया. इसके साथ ही यूआरजेए ने उस तरीके पर चिंता व्यक्त की जिसके अनुसार निकायों का एकीकरण किया जा रहा है.

संगठन के अध्यक्ष अतुल गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, “नगर निगम को नागरिक समाज या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से सलाह लिए बिना 2012 में तीन हिस्सों में बांट दिया गया था. नगर निगमों की कोई जवाबदेही नहीं है. हमारे पास कोष की कमी है और इन संस्थाओं पर भरोसा नहीं है. एमसीडी के प्रदर्शन की नियमित जांच होनी चाहिए ताकि समस्याओं को समझा जा सके और लोगों को मुद्दों से अवगत कराया जा सके.”

उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार और उसके अधिकारियों द्वारा नागरिक समाज को विश्वास में लिए बिना और सार्वजनिक तौर पर संवाद किये बिना एकीकरण की प्रक्रिया की जा रही है जिससे एक बार फिर शहर के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.” इस महीने के शुरू में राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि केंद्र सरकार संसद के बजट सत्र में एक विधेयक लाने की योजना बना रही है जिससे दिल्ली के तीनों नगर निगम का एकीकरण किया जा सके.

दिल्ली में वर्तमान में पांच स्थानीय निकाय हैं- उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड तथा नयी दिल्ली नगर परिषद. दिल्ली का अधिकांश क्षेत्र उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के तहत आता है. इन नगर निगमों को 2012 से पहले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तौर पर जाना जाता था. तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने 2012 में एमसीडी को तीन नगर निगमों में विभाजित करने का फैसला किया था. इस कदम का विरोध करते हुए आरडब्ल्यूए ने कहा था कि इससे कोष का असमान वितरण और कुप्रबंधन हुआ क्योंकि किसी की जवाबदेही नहीं थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com