नई दिल्ली:
दिल्ली के नवादा इलाके में तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। अपनी ही पत्नी और दो बेटियों की हत्या के बाद उस शख्स ने भी खुदकुशी कर ली है।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 15 की विकास विहार कालोनी में पुलिस ने चार शव बरामद किए हैं। दरअसल, रवींद्र (34) ने पहले अपनी पत्नी चंदा (32) और फिर आठ और छह साल की दो बेटियों के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके उनका कत्ल किया और फिर खुद पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
इस घटना के पीछे पुलिस रवींद्र और उसकी पत्नी चंदा में विवाद बता रही है। रवींद्र पेशे से ड्राइक्लीनर था। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली में मर्डर, पत्नी और बच्चियों की हत्या, रवींद्र ने की खुदकुशी, Chanda, Delhi Murder, Nawada, Ravinder Suicide