New Delhi:
दिल्ली में हाई टेंशन पावर लाइन के दायरे में आ रहे घरों को हटाया जा सकता है। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि इन्हें हटाना ही होगा। दिल्ली की 20 कॉलोनियों के 35 हज़ार घर हाई टेंशन पावर लाइन के दायरे में आ रहे हैं। ये 20 कॉलोनियां एमसीडी, डीडीए और कैंट की ज़मीन पर हैं। इन घरों को नोटिस दे दिए गए हैं। इससे लोगों में नाराज़गी है। सूत्रों का कहना है कि अगले महीने से इसे हटाया जाएगा। इससे पहले 23 जून की रात को हज़ार मीटर की हाई टेंशन पावर लाइन खजौरी खास के आवासीय इलाके में गिर गयी थी जिसमें 22 लोग झुलस गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, हाई टेंशन, 35000 घर