विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2011

हाईकोर्ट ब्लास्ट : 15 दिन की हिरासत में आबिद

New Delhi: दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट मामले में एनआईए ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में एक आरोपी आबिद को पेश किया। कोर्ट ने आरोपी आबिद को 15 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। दिल्ली ब्लास्ट मामले में तीन आरोपी कल ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाए गए। धमाके के बाद इंडियन मुजाहिदीन के नाम से इन्होंने ई−मेल भेजा था। इनमें से एक आरोपी इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य आमिर अब्बास देव पर आरोप है कि उसने ई−मेल तैयार कर बाकी दो आरोपियों को इस निर्देश के साथ सौंपा था कि वो धमाके के तुरंत बाद इसे मीडिया संगठनों को भेज दें। सात सितंबर को हुए इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाईकोर्ट, ब्लास्ट, आतंकी, पेशी