विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2020

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

सत्येंद्र जैन को 14 जून की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
.मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में सत्येंद्र जैन का ट्रीटमेंट चला. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ठीक हो गए हैं. बताया जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट अब नेगिटिव आया है. सत्येंद्र जैन को आज अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. सत्येंद्र जैन को पिछले सप्ताह कोविड संक्रमण के तबीयत बिगड़ जाने के बाद  साकेत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थैरपी हुई है.  बताया जा रहा है कि आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

सत्येंद्र जैन को 14 जून की रात तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. 15 जून की सुबह उनका कोरोना टेस्ट किया गया था और तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद दूसरी बार उनका कोरोना टेस्ट हुआ और वह पॉजिटिव पाए गए.

इसके बाद 19 जून को उनकी तबियत फिर बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां 24 घंटे तक आईसीयू में उनकी मॉनिटरिंग हुई .मैक्स अस्पताल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में सत्येंद्र जैन का ट्रीटमेंट चला. यहां स्वास्थ्य मंत्री को प्लाज्मा थेरेपी दी गई थी.

Video:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव, दोबारा जांच में हुई पुष्टि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com