विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

दिल्‍ली हाईकोर्ट और जिला अदालतों के न्‍यायाधीशों-कर्मियों ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में दिए करीब 2 करोड़ रुपये

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अदालत और दिल्ली की जिला अदालतों के सभी न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर ‘‘पीएम केयर्स फंड’’ में 1,92,97,900 रुपये का योगदान दिया है.

दिल्‍ली हाईकोर्ट और जिला अदालतों के न्‍यायाधीशों-कर्मियों ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में दिए करीब 2 करोड़ रुपये
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: दिल्ली हाईकोर्ट और यहां की सभी जिला अदालतों के न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संकट से मुकाबला करने में मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित राहत कोष में 1.92 करोड़ रुपये दिए हैं. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अदालत और दिल्ली की जिला अदालतों के सभी न्यायाधीशों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर ‘‘पीएम केयर्स फंड'' (PM CARES Fund) में 1,92,97,900 रुपये का योगदान दिया है. दान की गयी राशि में दिल्ली हाईकोर्ट के कुछ पूर्व न्यायाधीशों का योगदान भी शामिल है. दिल्ली हाईकोर्ट के सभी 34 न्यायाधीशों ने मिलकर 31 मार्च तक राहत कोष में 10 लाख रुपये का योगदान दिया था

गौरतलब है कि देश में अब तक 31,332 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 1,007 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 22,629 है और 7,696 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

महाराष्‍ट्र और गुजरात इस समय कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्‍य है. महाराष्‍ट्र में तो संक्रमित लोगों की संख्‍या 9300 के पार पहुंच चुकी है जबकि गुजरात में 3744 लोग इस वायरस से प्रभावित पाए गए हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली में 3300 से अधिक कोरोना वायरस के मरीज अब तक सामने आए हैं. दिल्‍ली में 1078 मरीज अब तक इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 2182 लोगों का इलाज जारी है. देश की राजधानी में अब तक 54 लोगों की कोराना वायरस के कारण मौत हुई है.

VIDEO: रैपिड टेस्टिंग किट चीन को वापस करेगा भारत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
दिल्‍ली हाईकोर्ट और जिला अदालतों के न्‍यायाधीशों-कर्मियों ने ‘पीएम केयर्स फंड’ में दिए करीब 2 करोड़ रुपये
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com