विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में दिल्ली ने महाराष्ट्र और केरल को भी पछाड़ा

पूरे देश में कोरोना के एक दिन में 45,903 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 17 फीसदी नए केस अकेले दिल्ली में मिले. वहीं 70 प्रतिशत नए मरीज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं.

कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में दिल्ली ने महाराष्ट्र और केरल को भी पछाड़ा
Delhi Corona Cases : 7 नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए
नई दिल्ली:

दिल्ली कोरोना (Corona Cases)  के नए मरीजों के मामले में सबसे आगे आ गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं. दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में 7745 मिले हैं, जो राजधानी में किसी भी दिन सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है. वहीं महाराष्ट्र में 5585 और केरल में 5440 मरीज मिले हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 4-5 दिन कोरोना के मामलों में बना रह सकता है उछाल, रिकॉर्ड 7745 केस के बाद बोले स्वास्थ्य मंत्री 

पूरे देश में कोरोना के एक दिन में 45,903 नए मरीज मिले हैं. इनमें से 17 फीसदी नए केस अकेले दिल्ली में मिले. वहीं 70 प्रतिशत नए मरीज 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं. दिल्ली में महाराष्ट्र और केरल से अधिक नए मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के नए मरीज नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- दवा कंपनी Pfizer ने कहा, शुरुआती नतीजों में कोरोना वैक्सीन 90 फीसदी से ज्यादा असरदार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में 7 नवम्बर को भी महाराष्ट्र और केरल को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. हालांकि पूरे देश में कोविड के दौरान चलाए गए जन आंदोलन के कारण नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इस कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में और गिरावट आएगी, जो अभी 5,09,673 हैं. यह कुल मामलों का 5.96 प्रतिशत ही है.

देश में संक्रमित मामलों की दर में गिरावट के साथ नए मामलों में करीब 50 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. देश में संक्रमण दर गिरकर 7.19 प्रतिशत हो गई है. देश में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर 92.56 प्रतिशत है. अब तक 79,17,373 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 85,53,657 हो गई है. वहीं 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,26,611 हो गई है.

दिल्ली में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 7,745 नए मामले आए सामने

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com