विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2015

40 की बजाय 30 रुपये किलो प्याज बेचेगी दिल्ली सरकार

40 की बजाय 30 रुपये किलो प्याज बेचेगी दिल्ली सरकार
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अब प्याज़ 40 की बजाय 30 रुपये किलो बेचेगी। दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की 280 जगहों पर जो प्याज वो बेच रही है उसके दाम बुधवार रात 10 रुपये किलो कम कर दिए जाएंगे।

खाद्य आपूर्ति मंत्री आसिम अहमद खान का बयान
आसिम अहमद खान के मुताबिक़ सरकार 10 रुपये किलो की सब्सिडी देकर रेट कम कर रही है जिससे बाजार में प्याज के दाम नीचे आएं। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि उसने मई के महीने में 33 रुपये के हिसाब प्याज का स्टॉक खरीदकर रखा हुआ है जिसमें प्याज को नासिक में स्टोरेज का खर्चा भी शामिल है और जब ये प्याज दिल्ली आ रहा है तो उसकी कीमत करीब 40 रुपये किलो पड़ती है।

दिल्ली सरकार पर उंगली उठा चुका है नाफेड
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार कि सस्ती प्याज़ योजना पर नाफेड ये कहकर सवाल उठा चुका है कि उसने 19 रुपये किलो के हिसाब से सरकार को प्याज़ दिलवाने की पेशकश की थी जिसको सरकार करीब 28 रुपये तक बेच सकती थी, लेकिन सरकार ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और आज 40 रुपये किलो में जनता को महंगा प्याज बेचा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com