New Delhi:
सुपरबग पर दिल्ली के तमाम अस्पतालों की बैठक थोड़ी देर पहले खत्म हो गई है। बैठक में सरगंगाराम अस्पताल में सुपरबग की मौजूदगी के दावे पर बात हुई। लेकिन सरकार ने सुपरबग के ख़तरे से इनकार किया है। हालांकि दिल्ली सरकार एहतियातन कुछ कदम जरूर उठाएगी। गंगाराम अस्पताल ने हाल ही में दावा किया था कि उनके आईसीयू में सुपर बग की मौजूदगी का पता चला है। अस्पताल ने इसका पता करने के लिए एक रिसर्च की थी जिसमें 10 हजार 889 नमूनों की जांच की गई थी। इनमें 5267 सैंपल पॉजीटिव पाये गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुपरबग, गंगाराम अस्पताल