विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

दिल्ली में चिकनगुनिया के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 15 लोगों की जान जा चुकीं

दिल्ली में चिकनगुनिया के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 15 लोगों की जान जा चुकीं
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में चिकनगुनिया से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली में अब तक 15 लोगों की जान जा चुकी है. सर गंगाराम अस्पताल में कल 70 साल से ज़्यादा उम्र के दो बुज़ुर्गों की मौत हो गई.

दोनों ही मृतकों को पहले से भी हाइपरटेंशन और किडनी से संबधित समस्या थी. दोनों बुजुर्गों की मौत के साथ गंगाराम अस्पताल में अब तक चिकनगुनिया से मौत के सात मामले सामने आ चुके है. वहीं दिल्ली में फैल रहे चिकनगुनिया और डेंगू का डर टूरिस्टों को भी सताने लगा है.

एसोचैम की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले टूरिस्टों की संख्या में 30 फ़ीसदी की कमी आई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिकनगुनिया, Chikungunia, सर गंगाराम अस्पताल, Gangaram Hospital, दिल्ली, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com