विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2012

सामूहिक दुष्कर्म का आरोपपत्र 3 जनवरी को पेश करेगी पुलिस

सामूहिक दुष्कर्म का आरोपपत्र 3 जनवरी को पेश करेगी पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप पत्र 3 जनवरी को अदालत में पेशकर दिया जाएगा। इस मामले की पीड़िता का सिंगापुर के एक अस्पताल में शनिवार तड़के निधन हो गया।

विशेष पुलिस आयुक्त (विधि एवं व्यवस्था) धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपपत्र 3 जनवरी को पेशकर दिया जाएगा। पीड़िता की मौत की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने प्रारंभिक एफआईआर में हत्या और डकैती की धाराएं भी जोड़ दी। इससे पहले हत्या के प्रयास, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था।

सरकार की ओर से ध्यान कृष्णन को इस मामले में सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। कृष्णन इस केस के लिए कोई फीस नहीं लेंगे। उनके दो जूनियर इस मुकदमें में उनकी मदद करेंगे। नीतीश कटारा के मामले में नीलम कटारा के भी वकील कृष्णन ही थी और वर्तमान में वह एनआईए के वकील हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि हमने सभी सबूत जुटा लिए हैं और एक हजार पृष्ठों का आरोप पत्र तैयार किया है। आरोपपत्र में पुलिस ने सभी छह आरोपियों राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर की भूमिका स्पष्ट की है। सभी आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। मामले में संलिप्त एक किशोर को बाल सुधारगृह भेजा गया है।

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Apple iPhone 16 की ऐसी दीवानगी, खरीदने के लिए 21 घंटे लाइन में लगा रहा ये शख्स
सामूहिक दुष्कर्म का आरोपपत्र 3 जनवरी को पेश करेगी पुलिस
'वो जेल, बेल और खेल वाले सीएम' : केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह
Next Article
'वो जेल, बेल और खेल वाले सीएम' : केजरीवाल के इस्तीफे पर बोले बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com