विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2013

सामूहिक बलात्कार मामला : जांच समिति ने पाई पुलिस की खामियां

सामूहिक बलात्कार मामला : जांच समिति ने पाई पुलिस की खामियां
नई दिल्ली: दिल्ली में 16 दिसंबर की रात चलती बस में हुई सामूहिक बलात्कार की घिनौनी वारदात की पीड़िता की मदद करने में पीसीआर वाहनों की कथित कोताही की जांच के लिए गठित एक समिति ने पाया कि पुलिस की प्रतिक्रिया में खामी थी और कई बार जुर्माने के बाद भी संबंधित बस के परिचालन को रोकने में पुलिस नाकाम रही।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव वीना कुमारी मीणा की जांच में कहा गया है कि मदद के लिए काल मिलने पर पीसीआर वैनों ने जवाब दिया, लेकिन वह कम समय में वहां पहुंच सकती थीं और पीड़ितों को लेकर शीघ्र अस्पताल पहुंच सकती थीं।

जांच में पाया गया कि दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग बस का परमिट रद्द करने या बस को जब्त करने में नाकाम रहे, जबकि इस बस ने कई बार नियमों का उल्लंघन किया और इसका कई बार चालान हुआ था।

यह जांच रिपोर्ट गुरुवार को केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह को सौंप दी गई।

पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में 23 साल की लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और अभियुक्तों ने उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने के बाद इस लड़की ने 29 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, बस में रेप, जांच समिति, संयुक्त सचिव वीना कुमारी मीणा, Veena Kumari, Inquriy, Delhi Gangrape, Rape In Bus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com