विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2013

दिल्ली गैंगरेप : कोर्ट ने बंद कमरे में सुनवाई के फैसले को बरकरार रखा

दिल्ली गैंगरेप : कोर्ट ने बंद कमरे में सुनवाई के फैसले को बरकरार रखा
नई दिल्ली: दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने 16 दिसंबर की रात हुए गैंगरेप मामले में बंद कमरे में सुनवाई करने और मीडिया को इसकी रिपोर्टिंग से रोकने के मजिस्ट्रेट के आदेश को बरकरार रखा है।

दरअसल, मामले की सुनवाई सोमवार को शुरू हो गई थी, लेकिन अदालत कक्ष में भारी भीड़ जुटने के कारण अफरा-तफरी मच गई और आरोपियों को पेश नहीं किया जा सका।

इसके बाद मजिस्ट्रेट ने बंद कमरे में सुनवाई का आदेश दिया था और मीडिया से कहा था कि वह अनुमति के बगैर मामले से संबंधित कोई खबर प्रकाशित न करे। महानगर दंडाधिकारी नम्रता अग्रवाल द्वारा दिए गए इस आदेश को वकीलों के एक समूह ने चुनौती दी थी, जो आज रद्द हो गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली गैंगरेप, गैंगरेप केस की सुनवाई, साकेट कोर्ट, Delhi Gangrape Case, Delhi Gangrape Trial, Rape In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com