Bird flu scare: दिल्ली के मयूर विहार (Mayur vihar) फेज-3 के A 2 सेंट्रल पार्क का एक वीडियो हाल में वायरल हुआ था जिसमें दिखाया गया था कि किस तरह दर्जनों कौवों की मौत हो रही है. इस पार्क के केयर टेकर टिंकू चौधरी के मुताबिक, पार्क में पिछले 3-4 दिनों से लगातार कौवों की मौत हो रही है, उनके अनुसार, अब तक करीब 100 कौवों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को भी कई कौए मृत पाए गए. यह वीडियो भी टिंकू चौधरी ने ही बनाया है.
बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए दिल्ली में भी पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर
केयर टेकर के मुताबिक, दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दो डॉक्टरों की टीम भी आज इस पार्क में मौका मुआयना करने पहुंची थी. एक और टीम मृत कौवे को लेकर लैब में परीक्षण करने ले जाएगी कि आखिर दिल्ली के इस पार्क में कौवों की मौत की असल वजह क्या है. जिस तरह से देश के कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक दी है, उंसके बाद दिल्ली में संदिग्ध हालत में कौवों की मौत चिंता का विषय है.
भारत में बर्ड फ्लू के इंसानों में संक्रमण की संभावना नहीं', केंद्र सरकार ने किया स्पष्ट
मौके पर पहुचे एक डॉक्टर ने बताया कि मौत के दो कारण हो सकते है. एक-ज्यादा ठंड और दूसरा-वर्ड फ्लू. हालांकि पर बर्ड फ्लू में मौत जलभराव के स्थान पर ज्यादा होती है इसलिए मेडिकल एक्जामिनेशन के बाद ही कहना उचित होगा कि दिल्ली मे जो कौवे मरे है उनकी मौत की क्या वजह है.
भारत के 5 राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, हिमाचल में भी दस्तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं