विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2020

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत और 125 नए मामले आए सामने

Delhi coronavirus Cases: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत और 125 नए मामले आए सामने
Delhi coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3439 पहुंचा.
नई दिल्ली:

Delhi Covid-19 Report: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 31 हजार से ज्यादा लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं और 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए और इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कुल 56 लोगों कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 3439 तक पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अब तक 1092 ठीक भी हो चुके हैं. दिल्ली में अभी कोरोना के 2291 एक्टिव मामले हैं. फिलहाल यहां मरीजों का रिकवरी रेट 31.75% है.

इस बीच देश में कोरोनावायरस का मामला 32 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 31787 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1813 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 7797 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत और 125 नए मामले आए सामने
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com