विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

दिल्ली में काबू में कोरोना: 24 घंटों में 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत

दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 98.02 फीसदी हो गई है. 8 मार्च को भी रिकवरी दर 98.02 फीसदी थी. पिछले 24 घंटों में 376 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 14,02,850 हो गया है.

दिल्ली में काबू में कोरोना: 24 घंटों में 255 नए मामले, 23 मरीजों की मौत
राज्य में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3466 है, जो 20 मार्च के बाद सबसे कम है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. पिछले 24 घंटों में कुल 255 नए मामले ही सामने आए हैं जबकि 23 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,31,139 हो गया है. दिल्ली में कोविड-19 से से मौत का कुल आंकड़ा भी बढ़कर 24,823 पर पहुंच गया है. आज 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम मौत दर्ज की गई है. 7 अप्रैल को 20 मरीजों की मौत  हुई थी. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.73 फीसदी पर पहुंच गया है.

राज्य में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 3466 है, जो 20 मार्च के बाद सबसे कम है. 20 मार्च को कुल संक्रमितों की संख्या 3409 थी. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 1037 मरीज हैं.  संक्रमण दर भी घटकर 0.35 फीसदी हो गई है. ऐक्टिव मरीजों की दर भी घटकर 0.24 फीसदी हो गई है. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2 मार्च को भी 0.24 फीसदी थी.

दिल्ली अनलॉक में कल से कई रियायतें: ऑड-ईवन फॉर्मूला खत्म, खुलेंगी सभी दुकानें, रेस्टोरेंट-सैलून के लिए भी छूट

दिल्ली में रिकवरी दर बढ़कर 98.02 फीसदी हो गई है. 8 मार्च को भी रिकवरी दर 98.02 फीसदी थी. पिछले 24 घंटों में 376 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. डिस्चार्ज मरीजों का कुल आंकड़ा 14,02,850 हो गया है. 24 घण्टे में कुल 72,751 टेस्ट हुए हैं. इसके साथ ही टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,02,63,554 (RTPCR टेस्ट 53,885 एंटीजन 18,866) हो गया है. दिल्ली में कुल कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 6782 है. 

वीडियो- दिल्ली अनलॉक: सोमवार से बाजारों में सभी दुकानें एकसाथ खुल सकेंगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com