Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के के 4 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 4136 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,56,656 हो गई. कोविड-19 का पिछला एक दिन का सर्वाधिक वृद्धि आंकड़ा 17 सितंबर को था जब 4432 नये मरीज सामने आये थे.
19 सितंबर से 23 अक्टूबर तक नये मामले 4000 के नीचे रहे. पिछले 24 घंटे में 33 मरीजों की मौत भी इस जानलेवा वायरस से हो गई और यहां मृतकों का आंकड़ा 6258 हो गया. इस दौरान 3826 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,23,654 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच मनाया जा रहा दशहरा, राष्ट्रपति-PM ने दी विजयदशमी की शुभकामनाएं
बीते 24 घंटे में राजधानी में 49,069 टेस्ट हुए जिनमें 14,627 RT-PCR टेस्ट और 34,442 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. यहां फिलहाल रिकवरी रेट 90.74 फीसदी है जबकि सक्रिय मरीज़ों की दर 7.49 फीसदी. यहां कोरोना से मृत्यु दर 1.76 फीसदी है और पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार पॉजिटिविटी रेट 8.43% है. दिल्ली में फिल्हाल सक्रिय मरीजों की संख्या 26,744 है और यहां 2893 कंटेंमेंट जोन हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. साथ ही ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या भी रोजाना आने वाले नए मामलों से ज्यादा है.
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 78.64 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 50,129 नए मामले दर्ज होने के साथ कुल मामलों की संख्या 78,64,811 पहुंच गई.
वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से 578 लोगों की जान गई. अब तक देश में 1,18,534 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं