
Delhi Coronavirus Updates: देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों के बीच राजधानी में दिल्ली में भी इसका संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 109140 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 2089 नए मामले आए सामने आए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में 2468 मरीज ठीक भी हुए. इन्हें मिलाकर यहां अब तक कुल 84,694 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 42 मरीजों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों की कुल संख्या 3300 हो गई. राजधानी में फिलहाल 21,146 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 22,961 टेस्ट हुए और अब तक कुल 7,47,109 टेस्ट हो चुके हैं. दिल्ली में 12,272 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. यहां रिकवरी रेट 77.60% है जबकि डेथ रेट 3.02% है. दिल्ली में कुल 633 कन्टेनमेंट जोन हैं.
दिल्ली में 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग दंपति ने कोरोना वायरस को दी मात
बता दें कि भारत में शुक्रवार की शाम सक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख के पार हो गया. पिछले 24 घंटे में 7,484 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब संक्रमितों की कुल संख्या 8,01,286 हो गई है. सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 2,30,599 मरीज सामने आ चुके हैं जबकि तमिलनाडु में मरीजों की कुल संख्या 1,30,261 हो चुकी है. बता दें कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के तमाम रिकॉर्ड भारत में टूट गए और 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए.
Coronavirus से मरने वाले 85 फीसदी लोग 45 साल से ज्यादा उम्र के थे : केंद्र सरकार
कोरोना वारस के बढ़ते मामलों को देखते हुए 13 से 23 जुलाई तक महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में व्यापक लॉकडाउन लागू किया जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने आज घोषणा की कि शहरों में कोरोनोवायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. सरकार ने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड में लॉकडाउन के दौरान केवल दूध की दुकानें, फार्मेसी, क्लीनिक और आपातकालीन सेवाओं को अनुमति दी जाएगी. वहीं तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में राज्य के 58.2 प्रतिशत मामले हैं. चेन्नई में मामलों की संख्या में गिरावट देखी गई है. मदुरै में पिछले 16 दिनों में COVID-19 मामलों में पांच गुना वृद्धि देखी गई है. उत्तर प्रदेश में भी आज रात 10 बजे से सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन किया गया है. राज्य सरकार ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. यह पहला मौका है जब केंद्र सरकार द्वारा मई में प्रतिबंध हटाने के बाद राज्य सरकार ने लॉकडाउन का फैसला किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं