विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

दिल्ली में 30 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए मामले आए

Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए, संक्रमण दर केवल 0.32% रही जो कि अब तक के सबसे निचले स्तर पर है

दिल्ली में 30 अप्रैल के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना के नए मामले आए
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के 161 नए मामले सामने आए. यह 30 अप्रैल के बाद एक दिन में दर्ज सबसे कम नए मामले हैं. पिछले साल 30 अप्रैल को एक दिन में केवल 76 नए मामले सामने आए थे. इन 24 घंटों में संक्रमण दर केवल 0.32% रही जो कि अब तक की सबसे कम दर है. रिकवरी रेट 97.93% तक पहुंच गया है जो कि अब तक का सबसे उच्च स्तर पर है. दिल्ली में आज 3598 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए.

दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 0.36% हैं जो कि अब तक के सबसे कम हैं. डेथ रेट 1.70% है. पॉजिटिविटी रेट 0.32% है जो कि अब तक की सबसे कम दर है. दिल्ली में सोमवार को समाप्त 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 161 आए. अब तक कुल मामले 6,32,590 हो गए हैं.

उक्त 24 घंटों में 362 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 6,19,501 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में अब तक कुल 10,754 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल दिल्ली में एक्टिव मामले 2335 हैं. उक्त 24 घंटों में 50,523 टेस्ट हुए. अब तक कुल 99,23,591 टेस्ट होल चुके हैं. 

दिल्ली में आज कुल 81 वैक्सीनेशन साइटों पर टीकाकरण हुआ. आज का लक्ष्य 8136 टीके लगाने का था जबकि 3598 लोगों को टीके लगाए गए. आज AEFI (टीका लगने के बाद होने वाली विपरीत घटनाएं) 26 सामने आईं. इन 26 में से एक मामले में व्यक्ति हॉस्पिटलाइज्ड हुआ जबकि दो मामले गंभीर AEFI के थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: