Delhi Coronavirus Cases: भारत में कोरोनावायरस से 52 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 1750 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 448 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी कोरोनावायरस के 5980 मामले हैं और अब तक 66 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 389 मरीज ठीक भी हुए हैं. 24 घंटों में सुधरने वाला यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं, अब तक कुल 1931 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. दिल्ली का रिकवरी रेट अभी 32.29% है.
उधर, देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 52 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52952 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3561 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 89 की मौत हुई. अब तक कुल 15267 लोग इससे ठीक भी हो चुके हैं. हालांकि रिकवरी रेट की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 28.83% रिकवरी रेट है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं. बता दें कि देश में कोरोनावायरस से अबतक 1783 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं