Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर कुल 55 लोग संक्रमित पाए गए हैं. गुरुवार को उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 46 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह सभी लोग एचसी ब्लॉक में रहते हैं. इस ब्लॉक की उस गली को सील कर दिया गया है जहां वे रहते हैं. दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके आज सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एक एएसआई भी शामिल है. महरौली इलाके में रहने वाले एक स्वस्थ्य कर्मी और उनके ससुर कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. वे लेक व्यू अपार्टमेंट में रहते हैं जिसे सील कर दिया गया है.
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में गुरुवार को 46 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वे सभी एचसी ब्लॉक में रहने वाले लोग हैं. उनके निवासों वाली गली को सील कर दिया गया है. इससे पहले यहां के सी ब्लॉक की तीन गलियों को सील किया गया था. वहां 31 लोग कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें 26 एक ही परिवार के हैं. इसके बाद आसपास के इलाके के लोगों की स्क्रीनिंग हुई थी. अब इस इलाके में कुल कोरोना पॉजिटिव केस 77 से ज्यादा हो गए हैं. यहां तैनात जहांगीरपुरी थाने के 6 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी कोरोनो पॉजिटिव हो चुके हैं.
दिल्ली के मानसरोवर पार्क इलाके में सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सात लोगों में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एक एएसआई भी शामिल हैं. बाकी 6 लोग एक ही परिवार के हैं. 11 अप्रैल को इसी परिवार के 67 साल के एक सदस्य की मौत हुई थी. वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद परिवार के बाकी लोगों के टेस्ट कराए गए. उनमें 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. एसएआई उनके पड़ोस में रहते हैं.
दिल्ली के महरौली इलाके के लेक व्यू अपार्टमेन्ट को सील कर दिया गया है. यहां रहने वाले एक स्वस्थ्य कर्मी और उनके ससुर कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके परिवार के 9 लोगों में कोरोनो के लक्षण मिले थे. कोरोनो पॉजिटिव पाए गए दोनों लोग संक्रमित होने के लक्षण होने के बाद भी रोजमर्रा के काम कर रहे थे. अपार्टमेंट में करीब 250 लोग रहते हैं. कोरोना के लोकल ट्रांसमिशन की आंशका जताई जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं