Coronavirus: दिल्ली में कोरोना पर काबू, रोजाना मामलों में अब 12वें नंबर पर राजधानी

कुछ वक्त पहले तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के रोजाना मामलों के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहने वाली दिल्ली (Delhi COVID-19) अब उन 10 राज्यों में भी शामिल नहीं है, जहां 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं.

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना पर काबू, रोजाना मामलों में अब 12वें नंबर पर राजधानी

दिल्ली में कोरोना मामलों में कमी आई है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • दिल्ली में अब थम रहा कोरोनावायरस
  • रोजाना मामलों में 12वें नंबर पर दिल्ली
  • दिल्ली में कोरोना के 1,36,716 मामले
नई दिल्ली:

कुछ वक्त पहले तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के रोजाना मामलों के लिहाज से तीसरे नंबर पर रहने वाली दिल्ली (Delhi COVID-19) अब उन 10 राज्यों में भी शामिल नहीं है, जहां 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं. इस लिस्ट में दिल्ली 13वें नंबर पर है. पिछले 24 घंटों में रिपोर्ट हुए कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. वहां कोरोना के 9601 मामले सामने आए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 9276 मामले, तमिलनाडु में 5879, कर्नाटक में 5172, उत्तर प्रदेश में 3587 और बिहार में 3007 मामले सामने आए.

बीते 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2589 मामले, तेलंगाना में 2083, ओडिशा में 1602, असम में 1457, राजस्थान में 1348, केरल में 1129 और दिल्ली में 1118 मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना से 322 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान तमिलनाडु में 99, कर्नाटक में 98, आंध्र प्रदेश में 58, पश्चिम बंगाल में 48 और उत्तर प्रदेश में 47 मरीजों की मौत हुई है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि देश में कोरोना के कुल मामलों में दिल्ली चौथे नंबर पर है. दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1,36,716 मामले सामने आ चुके हैं. 4,31,719 मामलों के साथ महाराष्ट्र इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. 2,51,738 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 1,50,209 केस के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है.

देशभर में पिछले 24 घंटे में 51255 कोरोना के मरीज ठीक हुए

गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.78 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.84 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,50,723 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 54,735 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.

Coronavirus: कर्नाटक की 110 साल की सिद्दम्मा ने कोरोना को दी मात

इस दौरान देश में 853 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 11,45,629 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 37,364 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 65.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.81 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय, शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com