दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में सामने आए 39 नए केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 411 है, जिसमें 106 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली में लगातार पांचवें दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटे में सामने आए 39 नए केस

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार कम होता जा रहा है. दिल्ली में लगातार पिछले पांच दिनों में कोरोना वायरस से एक भी मौत नहीं हुई है. यहां अब तक कोरोना वायरस की वजह से 25,079 लोग जान गंवा चुके हैं. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 39 नए मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी रह गई है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 411 है, जिसमें 106 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है. इसके अलावा ICMR पोर्टल पर मंडोली जेल से जुड़े पिछले हफ्तों के 112 मामले अपलोड हुए 
हैं

- 24 घंटे में सामने आए 39 केस, कुल आंकड़ा 14,37,485

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 114 मरीज, कुल आंकड़ा 14,11,995

- 24 घंटे में हुए 64,810 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,52,07,663 (RTPCR टेस्ट 42,085 एंटीजन 22,725)

- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 220

- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 25,467 नए मामले सामने आए और 354 लोगों की मौत हुई. सक्रिय मामलों की संख्या 3,19,551 है जो कि पिछले 156 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट 97.68% है जो कि मार्च 2020 से बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 39,486 लोग कोरोना से ठीक हुए. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,17,20,112 हो गई है. वीकली पोजिटिविटी रेट 1.90% है जो कि पिछले 60 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.