BJP हेडक्वार्टर में कोरोना विस्फोट : 42 कर्मचारी मिले COVID पॉज़िटिव, सैनिटाइज की गई इमारत

बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सोमवार को मास टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 42 स्टाफ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं.

BJP हेडक्वार्टर में कोरोना विस्फोट : 42 कर्मचारी मिले COVID पॉज़िटिव, सैनिटाइज की गई इमारत

भाजपा मुख्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच, दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) के 42 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. बीजेपी की कोर ग्रुप की मीटिंग से पहले सोमवार को मास टेस्टिंग की गई थी, जिसके बाद 42 स्टाफ कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं. सूत्रों ने कहा कि संक्रमित लोगों में कई सफाई कर्मचारी हैं. इन सभी को सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

सूत्रों ने बताया कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद सेंट्रल दिल्ली के मिंटो रोड पर स्थित भाजपा मुख्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है. 

भाजपा ने एक नया प्रोटोकॉल शुरू किया है, जिसके तहत किसी भी बड़ी बैठक से पहले दिल्ली मुख्यालय के सभी कर्मचारियों का COVID-19 टेस्ट किया जाएगा.

READ ALSO: कोविड की तीसरी लहर में देश के 120 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10% से ऊपर 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक भाजपा पदाधिकारी के हवाले से बताया, "कार्यालय से जुड़ी जरूरी गतिविधियों में शामिल लोग ही केवल मुख्यालय आ रहे हैं." 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में मंगलवार को एक बैठक हुई. दूसरे दौर की बैठक आज होगी. 

READ ALSO: कोरोना के बीच UP में माघ मेला : 2 करोड़ लोग हो सकते हैं शामिल, Covid प्रोटोकॉल अभी से रखे गए ताक पर

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले आए सामने, 442 की गई जान