विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2021

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई तेजी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 63 नए मरीज

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में रविवार को तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 63 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 12 ज्‍यादा हैं. शनिवार को यहां 51 नए मरीज मिले थे.

दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में दर्ज की गई तेजी, पिछले 24 घंटे में सामने आए 63 नए मरीज
दिल्‍ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 370 हो गई है
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में रविवार को तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 63 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 12 ज्‍यादा हैं. शनिवार को यहां 51 नए मरीज मिले थे. राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की जान इस वायरस की वजह से नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,098 पर स्‍थ‍िर बना हुआ है. यह लगातार छठा दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. इस दौरान 15 मरीजों को अस्‍पताल से छुट्टी भी दे दी गई जिन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,15,890 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.11 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्‍या 370 है.

दिल्ली में सामने आया Omicron का पहला मामला, देशभर में यह पांचवां केस

- लगातार छठे दिन नहीं हुई एक भी मौत, 25,098 है कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा
- 24 घंटे में आए 63 केस, 0.11 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 370
- होम आइसोलेशन में 144 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.025 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 63 केस, कुल आंकड़ा 14,41,358
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 15 मरीज, कुल आंकड़ा 14,15,890
- 24 घंटे में हुए 55,711 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,12,20,984 (RTPCR टेस्ट 48,432 एंटीजन 7279)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 86
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

अगर पूरे देश की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 8,895 मामले सामने आए. एक दिन पहले के मुकाबले देश में दैनिक मामलों की संख्‍या में इजाफा हुआ है. इससे पहले 8,603 मामले सामने आए थे. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या भी बीते दिन के मुकाबले में कम रही है. पिछले 24 घंटे में 6,918 लोग कोरोना से ठीक होने में कामयाब रहे हैं. इसके चलते कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,40,60,774 हो गई है.

दिल्‍ली में भी ओमिक्रॉन को लेकर सख्‍ती, जोखिम वाले देशों से आने वालों का टेस्‍ट अनिवार्य

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com