विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए केस, 4 और मरीजों की मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली में लगातार दूसरे दिन 100 से कम कोरोना के नए केस सामने आए हैं. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में आए 93 नए मामले आए हैं जबकि चार मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी  है.

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 100 से कम नए केस, 4 और मरीजों की मौत
दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1357 है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus cases update: देश की राजधानी दिल्‍ली में लगातार दूसरे दिन कोरोनावायरस के 100 से कम नए केस सामने आए हैं. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में 93 नए मामले आए हैं जबकि चार मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई है. यहां कोरोना संक्रमण दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी  है.पिछले 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,981 तक पहुंच गया है. दिल्‍ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 1357 हुई जो 28 फरवरी के बाद सबसे कम है इससे पहले 28 फरवरी को यह संख्‍या 1335 थी. 

डॉक्टरों को ईश्वर का दूसरा रूप ऐसे ही नहीं कहा जाता : 'डॉक्टर्स डे' पर पीएम मोदी

होम आइसोलेशन में इस समय 314 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.09 फीसदी बनी हुई है जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.16 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में सामने आए 93 केसों के साथ कुल केसों का आंकड़ा 14,34,281 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 111 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह दिल्‍ली में अब तक कुल14,07,943 मरीज रिकवर कर चुके हैं.पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में 76,468 टेस्ट हुए और कुल टेस्ट आंकड़ा 2,15,59,572
(RTPCR टेस्ट 53,649 एंटीजन 22,819) पहुंच गया है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1349 जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

कोविड-19 के प्रकोप के बीच सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर कमाया 4.51 लाख करोड़ का टैक्स रेवेन्यू : RTI

देश में भी कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी 50 हजार से कम यानी48,786 नए मामले दर्ज हुए. सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में 5,23,257 केस हैं. कोरोना से 2,94,88,918 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 61,588 लोग ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट अब बढ़कर 96.97% हो गई है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे बनी हुई है. फिलहाल यह 2.64% पर है.पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन 27,60,345 हुआ है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 33,57,16,019 हो चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: