दिल्‍ली में लगातार 9वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 45 नए केस

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है.

दिल्‍ली में लगातार 9वें दिन कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 24 घंटे में आए 45 नए केस

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 9वें दिन कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक कोविड-19 से 25,091 लोगों की जान गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 नए केस दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 142 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.024 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

- 24 घंटे में सामने आए 45 केस, कुल आंकड़ा 14,39,870
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 46 मरीज, कुल आंकड़ा 14,14,431
- 24 घंटे में हुए 56,751 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,94,27,753 (RTPCR टेस्ट 46,468 एंटीजन 10,283)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 86
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

कम कोरोना वैक्सीनेशन वाले जिलों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी, जानिए कौन से राज्य शामिल 

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है. संक्रमण से 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है. कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं.

कोरोना के 12830 नए केस सामने आए, पिछले 24 घंटे में 446 की मौत

उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भारत 2022 तक COVID-19 टीके की 500 करोड़ डोज का उत्पादन करने को तैयार : PM मोदी