दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 44 नए मामले

Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार चौथा दिन रहा जब इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं, पिछले 24 घंटे में 44 नए मामले

नई दिल्ली:

Delhi Corona Cases: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. यह लगातार चौथा दिन रहा जब इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां संक्रमण के 44 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर संक्रमितों का कुल आंकड़ा 14,39,097 हो गया. किसी और मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 25,088 पर स्थ‍िर बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में यहां 15 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,13,626 इस बीमारी को मात देने में कामयाब रहे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 383 है.

- 24 घंटे में आए 44 केस, 0.07 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर
- सक्रिय मरीजों की संख्या 383
- होम आइसोलेशन में 112 मरीज
- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी
- रिकवरी दर 98.23 फीसदी
- 24 घंटे में सामने आए 44 केस, कुल आंकड़ा 14,39,097
- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 15 मरीज, कुल आंकड़ा 14,13,626
- 24 घंटे में हुए 64,079 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,80,76,496 (RTPCR टेस्ट 43,698 एंटीजन 20,381)
- कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 102
- कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

अफवाह बनाम हकीकत: कई देशों में लग रही बूस्‍टर डोज, भारत में कितनी है जरूरत?

अगर पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 22,431 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 38 लाख, 94 हजार 312 हो गई. यह एक दिन में करीब 20 फीसदी का उछाल है. एक दिन पहले यानी बुधवार (06 अक्टूबर) को कुल 18,833 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 318 लोगों की कोविड से मौत भी हुई. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 49 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

- - ये भी पढ़ें - -
* देश में कोविड के मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता
* मिजोरम में कोविड से कोहराम, एक महीने में 15% हुई पॉजिटिविटी रेट, राजधानी आइजोल में 65% केस