देश में कोविड के मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता

Covid-19 Cases Updates : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,44,198 दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से कम है. फिलहाल यह 0.72 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

देश में कोविड के मामलों में करीब 20 फीसदी का उछाल, नए आंकड़ों ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई चिंता

Covid-19 Latest Cases : पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 318 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.

नई दिल्ली:

Covid-19 Cases Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 22,431 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 38 लाख, 94 हजार 312 हो गई है. यह एक दिन में करीब 20 फीसदी का उछाल है. एक दिन पहले यानी बुधवार (06 अक्टूबर) को कुल 18,833 नए मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 318 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 49 हजार 856 लोगों की मौत हो चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,44,198 दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से कम है. फिलहाल यह 0.72 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.

मिजोरम में कोविड से कोहराम, एक महीने में 15% हुई पॉजिटिविटी रेट, राजधानी आइजोल में 65% केस

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.95 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 24,602 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 32 लाख, 258 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

कोरोना कैसे खत्म होगा जब गरीब देशों में सिर्फ 2 फीसदी आबादी को ही लगी कोविड वैक्सीन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 104 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.57 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 38 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 92.63 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 43,09,525 खुराक लोगों को दी गई है.