विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2021

दिल्‍ली में अगस्‍त में चौथी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटों में आए 37 नए मामले

अगस्‍त के माह में यह चौथी बार है जब दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. इससे पहले, 2 अगस्त, 4 अगस्त और 8 अगस्त को भी मौत का आंकड़ा शून्य था.

दिल्‍ली में अगस्‍त में चौथी बार कोरोना से एक भी मौत नहीं, 24 घंटों में आए 37 नए मामले

Delhi Coronavirus Updates: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में अच्‍छी खबरें मिल रही हैं. दूसरे शब्‍दों में कहें तो दिल्‍ली में कोरोना को लेकर स्थिति अब काफी नियंत्रण में आ गई है.दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुआ जबकि इस अवधि में केवल 37 नए केस दर्ज किए गए. अगस्‍त के माह में यह चौथी बार है जब दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से एक भी मौत नहीं हुई. इससे पहले, 2 अगस्त, 4 अगस्त और 8 अगस्त को भी मौत का आंकड़ा शून्य था. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर फिलहाल 0.06 फीसदी है. सक्रिय मरीजों की संख्या 494 है, इसमें से 179 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.03 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.

उत्तर प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया गया, 14 अगस्त से होगा लागू

बीते 24 घंटों में सामने आए 37 केस को मिलाकर दिल्‍ली में केसों की कुल संख्‍या 14,36,889 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में 47 मरीज रिकवर हुए और रिकवर मरीजों को कुल आंकड़ा 14,11,32724 तक पहुंच गया है. 24 घंटे में 66,886 टेस्ट हुए और अब तक टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,44,00,792(RTPCR टेस्ट 44,668 एंटीजन 22,218) है. दिल्‍ली में कोरोना से अब तक 25068 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. 

वैक्सीन की दोनों डोज़ लगने बाद भी केरल में 40,000 से ज़्यादा हुए कोरोना संक्रमित : सूत्र

भारत की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 38,353 नए मामले सामने आए और 497 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या  3,86,351 है जो कि पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. यही नहीं रिकवरी रेट भी सबसे अधिक है जो कि 97.45%  है. अब  तक कुल 3,12,20,981 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 40,013 मरीज ठीक हुए. वीकली पोजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे  2.34% है, वहीं डेली पोजिटिविटी रेट 2.16% है, जो कि पिछले 16 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में  41,38,646 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 51,90,80,524 वैक्सीनेशन  हो चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com