विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2022

दिल्ली में कोरोना के 10,756 केस, पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,756 नए कोरोना मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 18.04% दर्ज की गई है. यह राहत की बात है कि नए मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में गिरावट आई है.

दिल्ली में कोरोना के 10,756 केस, पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,756 नए कोरोना मामले सामने आए (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10,756 नए कोरोना मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 18.04% दर्ज की गई है. यह राहत की बात है कि नए मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में इस समय सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,954  है, इसमें से 
होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज हैं.

विदेश से भारत आए कोरोना संक्रमितों के लिए क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य नहीं

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर अपडेट्स 

-24 घण्टे में आए 10,756 केस, 18.04 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर

-सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 61,954 हुई

- 24 घण्टे में 38 मरीजों की मौत, 25,541 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

- होम आइसोलेशन में 48,356 मरीज

- सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.49 फीसदी

- रिकवरी दर 94.05 फीसदी

- 24 घंटे में सामने आए 10,756 केस, कुल आंकड़ा 17,71,028

- 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 17,494 मरीज, कुल आंकड़ा 16,83,533

24 घंटे में हुए 59,629 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,43,31,522(RTPCR टेस्ट 44,966 एंटीजन 14,633)

- कंटेनमेंट जोन्स की संख्या- 42,239

- कोरोना डेथ रेट- 1.44 फीसदी

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3.47 लाख नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 20 लाख के पार

भारत की बात करें तो देश में कोरोना की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में रोजाना तेजी आ रही है.शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, एक दिन में 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है. देश में अब तक कुल 4,88,396 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है. नए मामलों में तेजी से एक्टिव मामले में भी उछाल देखा जा रहा है और यह आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़े हैं. 

26 जनवरी परेड : कोरोना के चलते कार्यक्रम में कई बदलाव, वैक्सीनेशन सर्टिफ़िकेट दिखाने पर ही एंट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com