विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2013

दिल्ली में ठंड ने 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में ठंड ने बुधवार को 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दिन अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 11 डिग्री नीचे रहा।
नई दिल्ली: दिल्ली में ठंड ने बुधवार को 44 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दिन अधिकतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 11 डिग्री नीचे रहा।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "1969 के बाद यह पहला मौका है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री नीचे चला गया है।"

भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को सर्दी से राहत मिलने की सम्भावना नहीं है। रविवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक जा सकता है जबकि सोमवार को यह 4.5 डिग्री तक पहुंच गया था।

सर्दी के साथ-साथ कोहरे ने यातायात पर बुरा असर डाला है। रेल और वायु यातायात प्रभावित हुए हैं। कई उड़ानें रद्द की गई हैं जबकि दिल्ली से चलने वाली और यहां पहुंचने वाली कई रेलगाड़ियां घंटों देरी से चल रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ठंड का रिकॉर्ड, Delhi, Cold Wave Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com