विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

कोरोना संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंस : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी के सामने लॉकडाउन बढ़ाने समेत 3 अहम बातें रखीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कोरोनावायरस संकट को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

कोरोना संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंस : दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी के सामने लॉकडाउन बढ़ाने समेत 3 अहम बातें रखीं
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने की लॉकडाउन बढ़ाने की मांग

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट तेजी से गहराता जा रहा है. कोरोना संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस दौरान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तीन अहम बातें रखीं. उन्होंने कहा, "लॉकडाउन (Lockdown) कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाए. यह फैसला राष्ट्रीय स्तर पर होना चाहिए, अगर राज्य अपने स्तर पर फैसला करेंगे तो उतना असर नहीं होगा. तीसरा, अगर किसी तरह की ढील दी जाए तो किसी भी सूरत में ट्रांसपोर्ट नहीं खुलना चाहिए. ना रेल, ना सड़क और ना हवाई यात्रा.

कोरोना वायरस संकट के बीच हो रही इस बैठक में अब तक दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की प्रधानमंत्री मोदी से मांग की है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को शाम 5 बजकर 30 मिनट पर कोरोनावायरस संकट को लेकर डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 

महाराष्ट्र कोरोनावायरस बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 1,574 मामले सामने आ चुके हैं और इसमें 110 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 180 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 903 पर पहुंच गई है. यहां कोरोना से अब तक 13 की मौत हुई है. 

भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अबतक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई है. यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं. कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है.

वीडियो: लॉकडाउन में बीजेपी MLA ने मनाया जन्मदिन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: