विज्ञापन
This Article is From May 11, 2021

'दूसरी कंपनियों से भी वैक्सीन का फॉर्मूला शेयर करें' : केजरीवाल ने PM मोदी को चिट्ठी लिख दिया सुझाव

अरविंद केजरीवाल ने एक चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि देश में कोविड वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वैक्सीन कॉ फॉर्मूला दूसरी कंपनियों के साथ भी शेयर किया जाना चाहिए ताकि और भी बड़े स्तर पर वैक्सीन का निर्माण हो सके.

अरविंद केजरीवाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक चिट्ठी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है कि देश में कोविड वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए वैक्सीन कॉ फॉर्मूला दूसरी वैक्सीन निर्माता कंपनियों के साथ भी शेयर किया जाना चाहिए ताकि और भी बड़े स्तर पर वैक्सीन का निर्माण हो सके और राज्यों की जरूरतें पूरी की जा सकें. इसके पहले उन्होंने एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन ड्राइव को तेज करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि देश में युद्ध स्तर पर वैक्सीन उत्पादन करने की जरूरत है और इसके लिए वैक्सीन निर्माण का काम बस दो कंपनियों के पास नहीं रहना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 'अभी हम सवा लाख डोज़ रोज़ लगा रहे हैं, इसको 3 लाख रोजाना करने लक्ष्य है, लेकिन बड़ी समस्या आ रही है, वो है वैक्सीन की. हमारे पास कुछ ही दिन की वैक्सीन बची है और यह समस्या देशव्यापी है.' उन्होंने कहा, 'कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां वैक्सीन होने के कारण टीकाकरण शुरू भी नहीं हो पाया. टीका बनाने वाली केवल दो कंपनियां हैं जो महीने में 6-7 करोड़ वैक्सीन बनाती हैं. अब जरूरी है कि भारत में वैक्सीन उत्पादन युद्ध स्तर पर बढ़ाएं.'

केजरीवाल ने सुझाव देते हुए कहा कि 'वैक्सीन बनाने का काम केवल दो कंपनियां ना करें कई कंपनियों को वैक्सीन बनाने के काम में लगाया जाए. केंद्र सरकार इन दो कंपनियों से फार्मूला ले और दूसरी कंपनियों को दे जो वैक्सीन बनाना चाहती हैं यही एक तरीका है जिसके जरिए हम जल्द से जल्द सभी भारतीयों को टीका लगा पाएंगे.'

टीकाकरण नीति के बचाव में केंद्र, सुप्रीम कोर्ट से कहा- न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा, 'जब कोरोना आया था उस समय PPE किट की कितनी किल्लत थी अगर उस समय कुछ ही कंपनियां यह बनातीं तो आज भी कितनी किल्लत होती लेकिन आज PPE किट की किल्लत नहीं है. वैक्सीन उत्पादन करने वाली कंपनियों के उत्पादन का एक अंश मूल कंपनियों को रॉयल्टी के तरह दे सकते हैं जिससे उनको नुकसान ना हो.'

उन्होंने दिल्ली में लॉकडाउन और टीकाकरण पर कहा, 'आपके सहयोग से लॉकडाउन सफल रहा. दिल्ली में कोरोना के केस कम हो रहे हैं. हमने पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन बेड बढ़ाएं हैं. दिल्ली सरकार के स्कूलों में टीकाकरण हो रहा है लोग बहुत खुश हैं और अच्छे से टीका लगवा रहे हैं. मैं अपने स्कूल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर का धन्यवाद करना चाहता हूं जो टीकाकरण में लगे हुए हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com