Delhi Coronavirus : दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार कुछ बड़े कदम उठाने पर विचार कर रही है, ताकि संक्रमण को नियंत्रण में लाया जा सके. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कुछ निर्णय लिए गए हैं.
उन्होंने कहा, 'कुछ हफ्ते पहले दिल्ली में कोरोना की स्थिति में जब सुधार हुआ था, तब केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार शादियों में 200 तक की संख्या की अनुमति दी गई थी, अब उसे वापस लिया जा रहा है, अब 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे. इस निर्णय को एलजी के अप्रूवल के लिए भेजा गया है.'
उन्होंने कुछ बाजारों को बंद करने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि 'दीवाली के दौरान कुछ बाजारों में नियमों का पालन नहीं हुआ. इसे लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है कि अगर जरूरत पड़े और सभी कोशिशों के बावजूद किसी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा हो और वहां हॉट-स्पॉट बनने की आशंका हो तो उस बाजार को कुछ दिन के लिए बंद करने की इजाजत दिल्ली सरकार को दी जाए क्योंकि केंद्र के नियम के अनुसार, ऐसे फैसलों के लिए केंद्र की अनुमति जरूरी होगी.'
यह भी पढ़ें : दवा कंपनी Moderna ने कहा, 94 फीसदी से ज्यादा प्रभावी है हमारी कोरोना वैक्सीन : AFP
केजरीवाल ने यह भी कहा कि वो खासतौर पर केंद्र का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जो उसने 750 आइसीयू बेड्स बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि 'इस वक्त सभी सरकारें, सभी संस्थान पूरी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन इसमें सफलता तब तक नहीं मिलेगी जब तक सभी मिलकर प्रयास नहीं करेंगे.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपील की कि 'मास्क जरूर पहनिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर कीजिए. इसके लिए हाथ जोड़कर अपील करता हूं क्योंकि कोरोना अमीर-गरीब कुछ नहीं देखता.'
Video: कोरोनावायरस : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3797 नए केस, 99 मौतें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं