
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ई-राशन सेवा की शुरुआत की, जिसके माध्यम से लोग ऑनलाइन राशनकार्ड का आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं और खाद्यान्न की उपलब्धता और उनकी कीमत की भी जानकारी जुटा सकते हैं। देश में पहली बार दिल्ली में इस तरह की सुविधा शुरू हो रही है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सुविधा की शुरुआत के बाद कहा, 'यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक गरीब को उसकी खाद्य सुरक्षा मिले। हमें पता है कि ज्यादातर लोगों तक राशन कार्ड नहीं पहुंचते, क्योंकि राशन कार्ड वितरक इन्हें रख लेते हैं और इनका दुरुपयोग करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'यह ई-राशन कार्ड सेवा राशन कार्ड वितरण की समस्या का समाधान देगी। जब कोई राशन कार्ड के लिए आवेदन करेगा तो उसे मोबाइल पर जानकारी मिलेगी और वह कार्ड का प्रिंट आउट ले सकता है।' सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग की वेबसाइट पर कोई भी ई-राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा सकता है।
खाद्य और आपूर्ति विभाग के आयुक्त एस.एस. यादव ने कहा, 'यह व्यवस्था राशन कार्डों को जमा रखने के भ्रष्ट चलन को समाप्त करेगी और सुनिश्चित होगा कि कार्ड समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचें।'