दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में 75वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर तिरंगा फहराया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करता हूँ जिन्होनें पूरी ज़िंदगी संघर्ष किया और कुर्बानी दी. उनकी वजह से देश आज़ाद हुआ." मुख्यमंत्री ने 1947 से आजतक देश की आजादी को बरकरार रखने और सरहद पर कुर्बानी देने वाले वीर सैनिकों को भी नमन किया.
केजरीवाल ने कहा कि आज देश ऐसी महामारी से गुजर रहा है जिसकी कभी कल्पना नहीं की गयी थी. उन्होंने कहा कि इस महामारी से निपटने में जिन डॉक्टर्स और नर्स ने अपनी जान गंवाई उन्हें भी नमन करता हूं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अबतक कोरोना की 4 लहर आ चुकी है, जून 2020, सितंबर 2020, नवंबर 2020 और अप्रैल 2021.
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 की कोरोना लहर सबसे ज्यादा खतरनाक थी, कोई ऐसा परिवार नही जो इसकी चपेट में नहीं आया. कई परिवार अनाथ हो गए, अप्रैल के महीना इमोशनली मुश्किल समय था. सीएम ने कहा कि हम एक एक जान बचाने की कोशिश करते थे तो दूसरा आ जाता था.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से कोई सैनिक अगर बॉर्डर पर शहीद होता है तो 1 करोड़ की सम्मान राशि दी जाती है वही सम्मान राशि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गयी. उन्होंने कहा कि दूसरे के लिए जान देने वाले लोग आज दुनिया मे मिलते नही हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना से जो बच्चे अनाथ हुए उनके लिए भी दिल्ली सरकार ने योजना बनाई है.
केजरीवाल ने कहा कि आज आजादी के 75वें साल में एंटर कर रहे हैं लेकिन पिछले 74 सालों में देशभक्ति नही सिखाई या पढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि आज खुशी है कि 75वें समारोह पर दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास अटेंड करने आयीं थी. देशभर में दिल्ली की चर्चा हो रही है. कल के टाटा और बिरला आज दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि बेसिक ज़रूरतें पूरा करने की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है और दिल्ली सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा फ्री में दे रही है.
आज़ादी की इस 75वीं वर्षगांठ पर दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस समारोह | LIVE https://t.co/PiELjbef12
— CMO Delhi (@CMODelhi) August 15, 2021
केजरीवाल ने कहा कि 27 सितंबर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्मदिन है. उसी दिन से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. ये हम लोगों की शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं