दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) का निर्माण होने पर उनकी सरकार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थयात्रा पर भेजेगी. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के लिए दिल्ली सरकार ‘राम राज्य' की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रही है. केजरीवाल ने कहा कि हम जिन 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं उनमें खाद्य पदार्थ मुहैया कराना, चिकित्सा देखभाल, बिजली, पानी उपलब्ध कराना, रोजगार, आवास, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान देना शामिल हैं.
एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने देशभक्ति की विषयवस्तु के साथ 2021- 22 के लिये 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया जिसमें राजधानी में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर कार्यक्रमों का आयोजन करने की घोषणा की गयी. इसके अलावा ‘देशभक्ति पाठ्यक्रम' की शुरुआत करने की भी योजना बनायी गयी है.
आम आदमी पार्टी की सरकार पहले से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' चला रही है जिसके तहत दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक मुफ्त में तीर्थयात्रा करते हैं. इसके तहत यात्रा, भोजन और ठहरने पर आने वाला सभी खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है. केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में स्कूलों की कथित बदहाल स्थिति को लेकर बुधवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर भी निशाना साधा.
रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं हम, CM केजरीवाल ने गिनाए दिल्ली सरकार के 10 काम
केजरीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो देखा है जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘‘मनीष सिसोदिया स्टाइल'' में एक स्कूल का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि (दूसरे राज्यों के) मुख्यमंत्री और मंत्री अब स्कूलों का दौरा कर रहे हैं.''
विधानसभा के बजट सत्र में उप राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त हूं. हम दिल्ली की जनता की सेवा के लिए राम राज्य की संकल्पना से प्रेरित 10 सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ‘‘हम जिन सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं, उनमें खाद्य पदार्थ मुहैया कराना, चिकित्सा देखभाल, बिजली, पानी उपलब्ध कराना, रोजगार, आवास, महिला सुरक्षा और बुजुर्गों को सम्मान देना शामिल है.'' केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने अपने बुजुर्गों के सम्मान के लिए कई कदम उठाए हैं. सबसे महत्वपूर्ण कदम उनको मुफ्त तीर्थयात्रा पर भेजना है. मैं दिल्ली के सभी वरिष्ठ नागरिकों को बताना चाहता हूं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होते ही बुजुर्गों को दर्शन करने भेजा जाएगा.''
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण 36-40 महीने में पूरा होने की संभावना है. केजरीवाल ने 10 सिद्धांतों के बारे में कहा कि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए. हर बच्चा, चाहे वह किसी भी तबके का हो उसे अच्छी शिक्षा मिले. मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीर या गरीब हर किसी को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. उन्होंने कहा, ‘‘हमने सरकारी अस्पतालों की हालत सुधारी है और मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना करना भी इसी दिशा में उठाया गया कदम है.''
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रत्येक परिवार को मुफ्त 20,000 लीटर पानी मुहैया करा रही है.
मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों से कोविड-19 टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की. उन्होंने दिल्ली विधानसभा के सदस्यों से भी अस्पताल जाकर कतार में खड़े होकर आम लोगों की तरह टीका लगवाने की अपील की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं