विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2016

जिनके पास काला धन है, नए नोट उनके घर पर पहुंचाए जा रहे हैं : अरविंद केजरीवाल

जिनके पास काला धन है, नए नोट उनके घर पर पहुंचाए जा रहे हैं : अरविंद केजरीवाल
NDTV से बात करते अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर एनडीटीवी से चर्चा करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया. फैसले से नाखुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को बैकों की लाइन में खड़े लोग नज़र नहीं आते क्या. बड़ी मछलियों को कोई परेशानी नहीं, आम आदमी परेशान है. पेश हैं उसके मुख्‍य अंश...

- शादी वाले घरों में पिता को हार्ट अटैक हो रहा है
- अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि चेक से पे करें. आप कैश इकोनॉमी को रातोंरात खत्म नहीं कर सकते. अगर कालाधन बंद करना था तो करेंसी चेंज करने की आवश्यकता नहीं.
- भ्रष्टाचार बंद नहीं हुआ.. पैसे लेने वाला भी वही, देने वाला भी.
- पहले कांग्रेस ने बचाया अब मोदी जी दोस्तों को बचा रहे हैं.
- 1 लाख 14 हजार करोड़ रुपये राइट ऑफ कर दिए.
- बड़ी मछलियों को कोई परेशानी नहीं हो रही, आम आदमी परेशा हो रहा है
- स्‍वतंत्र भारत का यह सबसे बड़ा घोटाला है
- सरकार को बैंकों की लाइन में खड़े लोग नजर नहीं आते क्‍या
- नोटबंदी में आठ लाख करोड़ का घोटाला
- दो साल से आयकर विभाग में दस्‍तावेज हैं लेकिन जांच नहीं हुई
- तीन दिन पहले 63 अरबपतियों के 6 हजार करोड़ रुपये माफ कर किए दिए
- बड़े उद्योगपतियों के लोन माफ क्‍यों किए जा रहे हैं
- अरबपतियों के 6000 करोड़ के लोन क्‍यों माफ कर दिए गए, क्‍या रिश्‍तेदारी थी
- सारे राजनीतिक दल अपने फंडिंग का हिसाब दें
- सबसे पहले सारी पार्टियां अपना काला धन घोषित करें
- हम पांच-पांच रुपये का हिसाब देते हैं
- लोकसभा चुनाव में 1000 करोड़ खर्च किए थे उसका हिसाब दो
- 80 प्रतिशत से ज्यादा डोनेशन बीजेपी और कांग्रेस को नंबर दो से मिल रहा है. सभी राजनीतिक दल अपने फंडिंग का हिसाब दें.
- सबसे महंगा कैंपेन ओबामा के बाद प्रधानमंत्री मोदी का था. लोकसभा में खर्च किए रुपये का बीजेपी हिसाब दे.
- सभी पार्टियां आरटीआई के दायरे में आएं
- सीबीआई सहित सभी जांच एजेंसियां आपके पैसे हैं, जांच कीजिए
- 55 लोग मर गए तो क्या ये थोड़ी बहुत तकलीफ है. आपको शर्म आती है या नहीं
- ममता बनर्जी सहित सभी की जांच होनी चाहिए
- छोटे लोगों को लाइन में लगा रखा है और बड़े लोग आराम कर रहे हैं
- 2000 का नोट लाकर भ्रष्टाचार कैसे खत्म होगा, मेरी समझ से बाहर
- नोटबंदी की बात करना देश विरोधी है
- अगर ये स्कीम अच्छी होती तो मैं समर्थन में सबसे आगे आता
- ईमानदार कोशिश होती, अच्छी नीयत होती तो हम मोदी जी का साथ देते
- जब-जब मोदी जी ने अच्छा काम किया, हमने साथ दिया
- इससे कमाए प्रॉफिट को सरकार बजट में दिखाएगी
- योग में, सर्जिकल स्ट्राइक में हम मोदी जी के साथ, उन्हें सैल्यूट किया
- ममता बनर्जी से बात करके आगे की रणनीति पर बात करेंगे
- मजदूरों की मजदूरी खत्म हो गई है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com